समायोजन/स्थानांतरण से सम्बंधित उच्च न्यायालय इलाहाबाद में लंबित याचिका।

मित्रों समायोजन/जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी याचिका की सुनवाई इलाहाबाद उच्चन्यायालय में इसी हफ्ते होनी है पर आज नहीं थी।

जैसा कि पहले यह भ्रम था कि आज ही होनी है।
पर आप सभी को यह बताना चाहता हूँ कि सरकार ने समायोजन की किसी भी विसंगति पर कोई माँग अभी तक स्वीकार नहीं की है न ही अभी तक न्यायालय के निर्देश के बावजूद अभी तक काउंटर ही दिया है जिससे स्थगनादेश आगे भी चलता रहेगा।

हमारी मंशा कभी भी स्थानांतरण को प्रभावित करना नहीं था पर दोनों शासनादेश एक ही पत्र में होने के कारण एक साथ दोनों पर ही स्थगनादेश लागू है।
अग्रिम सूचना समय आने पर पुनः दी जाएगी।