बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम न्यूज़ नेटवर्क यह स्वीकार करता है कि वेब जगत में व्यक्तिगत सुरक्षा किसी भी व्यक्ति के लिए कितनी आवश्यक है | वेब पर व्यक्तिगत सुरक्षा आपका मूलभूत अधिकार है | हम आपकी गोपनीयता को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क हैं, और आपको ऑनलाइन सुरक्षा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करते हैं ,हम इसके लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं |
यह नीति बेसिक शिक्षक डॉट कॉम पर उपलब्ध समस्त पृष्ठों पर लागू होती है |
• बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम आपसे जुडी सूचनाएं तब तक संकलित नही करता जब तक कि आप, ईमेल फोन कॉल,डाक द्वारा,अथवा बतौर एक समर्थक के रूप में इस वेबसाइट्स से नहीं जुड़ते |
• यदि आप इस वेबसाइट्स पर कोई व्यक्तिगत तथ्य अथवा जानकारी देते हैं तो उसे पूरी तरह से गोपनीय बनाये रखने के लिए कटिबद्ध हैं |
• हम वेब अथवा वेबसाइट्स से प्राप्त मेलिंग लिस्ट (ईमेल के नामों की सूची) या आप से जुडी किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी ना बेंचते हैं , ना किसी और को देते है और ना ही किसी एजेंसी को उपलब्ध करवाते हैं |
• यदि आप हमारी वेबसाइट्स की मेलिंग लिस्ट से स्वयं को अलग करना चाहते हैं तो हमारे ईमेल में दिए अन्सब्सक्राइब(unsubscribe) लिंक का उपयोग करते हुए किसी भी समय ऐसा कर सकते हैं |
• हमारे पास ऐसे व्यक्तियों की सूचनाएं संकलित रहती है जो हमसे अधिक जानकारी या सहायता के लिए संपर्क करते हैं | हम ऐसा इस उद्देश्य से करते हैं ताकि भविष्य में उनसे संपर्क किया जा सके और जानकारी उपलब्ध करायी जा सके |
• बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम पर उपलब्ध जानकारी का व्यक्तिगत रूप से पता नही लगाया जा सकता अथवा हमारे द्वारा उस सूचना/जानकारी को हमारी वेबसाइट्स देखने वालों के लिए लिंक किया जाता |
• जिस इंटरनेट पते के द्वारा हमारी वेबसाइट्स देखी गईं है सर्वर तिथि और समय के साथ हमें वह जानकारी उपलब्ध कराता है | वेबसाइट्स पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति के गतिविधि पर पूरी नजर रखते हैं , इस जानकारी का उपयोग हम अपनी वेबसाइट्स का प्रदर्शन सुधारने और साइट्स पर उपलब्ध ट्रैफिक की जानकारी रखने के लिए करते हैं |
• हम अपनी वेबसाइट्स में यह भी देखते हैं कि दिन के किस समय और सप्ताह के किस दिन हमारी वेबसाइट्स का ट्रैफिक सबसे अच्छा रहा | इसके अलावा हम अपनी साइट्स पर लोकप्रियता का भी आंकलन करते हैं |
• बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम अपने सभी मित्रों, पाठकगण,और सहयोगियों की वेब गोपनीयता सम्बन्धी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है |
• यदि आप अपने द्वारा उपलब्ध करायी गयी किसी भी व्यक्तिगत सूचना/जानकारी के विषय में कोई भी प्रश्न या जिज्ञासा रखते है तो संपर्क फार्म(contact form) का प्रयोग कर सकते हैं |