कानपुर : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई का मामला हवा-हवाई ही है। मंगलवार को एडी बेसिक डा.फतेहबहादुर सिंह ने सरवनखेड़ा ब्लाक के सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। अधिकांश में जहां ज्यादा गंदगी मिली, वहीं कई स्कूलों में पाठ्यक्रम अधूरा मिला।
कहीं-कहीं तो स्कूल के कमरों में अंधेरा छाया रहा। व्यवस्था से खिन्न एडी बेसिक ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुधार करने को कहा। उन्होंने स्कूलों की पूरी जांच रिपोर्ट सचिव बेसिक शिक्षा को भेज दी।
◆ इन स्कूलों को देखा : प्राथमिक विद्यालय अहिरवनपुरवा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय ररूआ, प्राथमिक विद्यालय तरौंदा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरौंदा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक सरवनखेड़ा, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा।
◆ ऊपर तक पहुंचा मामला : कानपुर मंडल में संचालित 781 अमान्य विद्यालयों को बंद करने की जानकारी अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राजप्रताप सिंह व बेसिक शिक्षा निदेशक तक पहुंची।