साथियों-

आज मैं दिसम्बर माह हेतु एक्सेल based application send करने जा रहा हूँ।

यह एप्लीकेशन  mdm register का प्रारूप है इसमें दो sheets है एक पर mdm रजिस्टर का प्रारूप व दूसरे पर mdm report जो निम्न प्रकार से आपकी मदद करेगी-

1- केवल उपस्थिति भरने मात्र से सभी गणनाएं व उस दिन का menu स्वयं भर सकने में सक्षम।

2- माह के अंत में दी जाने वाली mdm रिपोर्ट स्वयं तैयार करेगा।

3- mdm का data सदैव आपके मोबाइल में रहेगा।
4- कार्य दिवसों की संख्या की गणना।

आपको क्या करना है-

आप करें  मात्र 3 काम :

1-केवल  उपस्थिति वाले कॉलम में उपस्थिति भरनी है।

2-यदि किसी तिथि में अवकाश है तो उपस्थित वाले कॉलम में 0 भरना है।

3- कृपया छोड़ते समय  data save करना न भूलें।

असुविधा न हो इसके लिए केवल उपस्थिति व छात्र संख्या वाले कॉलम के अतिरिक्त सभी कॉलम password protected हैं।

अपने स्मार्टफोन से आपके मोबाइल में मौजूद ऑफिस सॉफ्टवेयर या न हो तो किसी ऑफिस सॉफ्टवेयर जैसे WPS OFFICE आदि का उपयोग कर फ़ाइल को ओपन कर इसका उपयोग आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

विशेषताएँ
1-इस फ़ाइल का साइज मात्र कुछ kb में है।
2- ऑफ़लाइन मोड , नेट की आवश्यकता नहीं।
3- *Ads का कोई झंझट नहीं।

🌐 MDM सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

धन्यवाद🙏