सुप्रीम कोर्ट अपडेट : 26 अक्टूबर को तीन जजो की वृहद पीठ करेगी, टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रकरण की निर्णायक सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट अपडेट: कल दिनांक - 26 अक्टूबर को तीन जजो की वृहद पीठ करेगी, टीईटी -2017 के विवादास्पद ● प्रकरण की निर्णायक सुनवाई
स्मरण हो कि पहली डेट पर सरकार का कांउटर न लगने से बहस नहीं हो पाई थी, अब सरकार ने अपना कांउटर लगा दिया है, जिसमें अगली भर्ती प्रक्रिया करने का रोना रोया है, कल का दिन उनके लिए बड़ा हो सकता है, जो टीईटी -2017... ..4 या 5 अंक से फेल हो रहे हैं.