नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? ( Navodaya Admission Mission ) 

क्या है नवोदय प्रवेश परीक्षा ? What is NAVODAYA ?

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? ( Navodaya Entrance Exam Preparation )
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? ( Navodaya Entrance Exam Preparation )
देश के जाने माने प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं । आवेदन हेतु पात्र अभ्यर्थी दिनांक 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस परीक्षा हेतु नवोदय प्रवेश परीक्षा ( Navodaya Entrance Exam ) 02 फ़रवरी 2019 दिन शनिवार को होगा । प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश मिल सकेगा । नवोदय स्कूल में आठवीं तक की शिक्षा बिलकुल मुफ़्त होती है । इसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट हेतु सिर्फ़ ६०० रुपए प्रतिमाह का शुल्क देना पड़ता है ।यह शुल्क विकास निधि के नाम पर छात्र-छात्राओं से माँगे जाते हैं । ग़रीब व अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों व बालिकाओं के  कोई शुल्क नही लिया जाता है । जिनके माता-पिता सरकारी सेवा में 1500 प्रतिमाह लिए जाते हैं । परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनके सफल होने की सूचना दे दी जाती है । 

क्या है योग्यता ? What is Eligibility ? 

नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है जो किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं की कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो । साथ ही उनके इलाक़े में नवोदय स्कूल हो । वैसे अधिकतर जनपदों में नवोदय स्कूल होता है । नवोदय प्रवेश परीक्षा के समय बच्चों की 2018-19 सत्र में आठवीं कक्षा सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होनी चाहिए ।

आयु सीमा (Age Limitation ) -

नौंवी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की आयु 01-05-203 से  30-04-2007 के बीच होनी चाहिए । यह आयु सीमा सभी वर्गों के लिए समान होगी । प्रवेश सीटों में आरक्षण सरकार के आरक्षण व्यवस्था के अनुसार होगी । आवेदन करने से पाले दिशा-निर्देश व नियम ठीक से अवश्य पढ़ लें ।

परीक्षा पैटर्न - ( Navodaya EXAM Pattern)

नवोदय विद्यालय में प्रवेश आयोजित प्रवेश परीक्षा में आठवीं स्तर की गणित,सामान्य विज्ञान,अंग्रेज़ी,और हिंदी से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं । अंक विवरण इस प्रकार है -
  • हिंदी - 15
  • अंग्रेज़ी - 15
  • गणित - 35
  • सामान्य विज्ञान - 35
  • कुल अंक - 100

समय ( Exam Time) - 

प्रवेश परीक्षा हेतु प्रश्नो का उत्तर देने के लिए कुल 2 घंटे दिए जाते हैं वहीं दिव्यांग छात्रों को आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है । सभी प्रश्न ओबजेक्टिव पूछे जाते है एक अंक का एक प्रश्न होता है ।

नवोदय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम (NAVODAYA SYLLABUS ) -

प्रवेश परीक्षा में अंग्रेज़ी विषय के Unsean Passage, Word and Sentence , Structure Spelling,Active Voice and Passive Voice degree model  आयंगे । जबकि हिंदी में वर्ण विचार,पर्याय,विलोम,पद भेद, लोकोक्ति,को शामिल किया गया है । सामान्य विज्ञान में भोजन, सजीव-निर्जीव वस्तुएँ, पुनरुत्पादन, प्रकाश, शक्ति, आदि विषयों से जुड़े ओबजेक्टिव प्रश्न पूछे जाएँगे ।

कैसे करें आवेदन (HOW TO APPLY FOR NAVODAYA) - 

नवोदय स्कूल में प्रवेश हेतु समिति की वेबसाइट  पर क्लिक कर कर सकते  है । सभी वर्ग के अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं । देश भर २१ भाषाओं में आवेदन किया जा सकता है । प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं की प्रवेश के उस वर्ष की मई की एक तारीख को जिस वर्ष के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है । 13 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए । यह शर्त अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों सहित सभी वर्गों पर लागू होगी । प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किसी भी ई मित्र या कम्प्यूटर केंद्र से अथवा स्वयं से बड़ी ही सरल तरीक़े से किया जा सकता है ।

Primary Ka Master - बेसिक शिक्षा परिषद न्यूज चैनल सब्सक्राइब करें