दीक्षा एप पर प्रशिक्षण कैसे शुरू करें पूरा प्रोसेस Complete process how to start training on initiation app
०१--दीक्षा एप पेज पर जाए फिर सबसे नीचे बाएं तरफ प्रशिक्षण पर ok करें।
०२ --फिर मेरे पाठ्यक्रम का ऑप्शन आएगा इस पर ok करें,
०३ - फिर प्रशिक्षण के लिए कंटेट(विषय) दिखेंगे जो कंटेट आपको चयन करना हो उस कंटेट पर ok करें,
०४ -फिर एक पेज आएगा जिस पर  चलाएं( अभी शुरू करें) लिखा होगा, इस पर ok करें,
०५ -- फिर लोडिंग योर कंटेट लिखकर आएगा शुरू होने के लिए
०६ --फिर आपका वीडियो शुरू हो जाएगा।
वीडियो को स्किप करके/आगे बढ़ाकर नही देखना है। बीच बीच मे आपसे प्रश्न पूछा जाएगा, उत्तर देने के बाद गोले में टिक करके, submit का बटन दबाना होगा।

नोट --- आपने देखा होगा आपकी स्थिति 0% दिख रही होगी इसका अभिप्राय ये है कि वीडयो को पूरा नही देखा गया है आपके द्वारा या स्किप करके देखा गया है। दीक्षा प्रशिक्षण वीडयो को पूरा देखना है तभी आपकी स्थिति 100% दिखेगी।