दीक्षा एप की प्रोफाइल को मानव सम्पदा में मर्ज करने का तरीका diksha app profile merge to ehrms manav samosa full information
*नोट - दीक्षा ऐप से संबंधित अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड आपको पता होनी चाहिए । इसे नोट कर लें ।*

*प्रक्रिया*

सबसे पहले दीक्षा ऐप को अपने मोबाइल से *डिलीट* करें । पुनः प्लेस्टोर पर जाकर *दीक्षा ऐप को डाऊनलोड* करें । फिर दीक्षा ऐप को खोलें ।

                 ⬇️

*भाषा* का चयन करें ।
   
                 ⬇️
      

अपनी भूमिका *(Teacher)* का चयन करें 

                 ⬇️

बोर्ड में *उत्तर प्रदेश* व मीडियम में *भाषा हिंदी/अंग्रेजी* का चयन 
करें ।

                 ⬇️

जिन कक्षाओं को पढ़ाते हैं । उन *कक्षाओं का चयन* कर के Continue का बटन दबाएं ।

                  ⬇️

अब गेस्ट 1 का पेज खुलेगा । इस पेज में *Log in (नीली स्ट्रिप)* पर क्लिक करें ।

                  ⬇️

नए पेज में, सबसे नीचे *सफेद स्ट्रिप पर Log in with state system* पर क्लिक करें ।

                  ⬇️

Select your state में विकल्प *State Uttar Pradesh* चुने ।

                  ⬇️

अब आपको मानव सम्पदा का पेज दिखेगा । इसमें नीचे log in की प्रक्रिया पूर्ण करें । यहां user ID व पासवर्ड के लिए अपना मानव सम्पदा का अपना *EHRMS कोड व पासवर्ड* डाले । पासवर्ड डालने के बाद दिया गया कैप्चर टेक्स्ट डालकर सब्मिट करें । यहां यदि रेस्पॉन्स न मिल रहा हो तो आपके पासवर्ड में दिक्कत हो सकती है । *उसके लिए BRC में सम्पर्क करें ।*

                  ⬇️

नए पेज में मोबाइल नंबर और Email एड्रेस की टैब दिखाई देगी । *यहां आपको उस टैब को चुनना होगा जिसे अपने पूर्व में दीक्षा एप को open करने के लिए use किया था ( मोबाइल नंबर या Email )* । अन्यथा पूर्व में दीक्षा एप द्वारा लिए गए प्रशिक्षण आपकी प्रोफाइल में नहीं दिखाई देंगे । फिर  *I understand and accept....* पर क्लिक करके सब्मिट करें । जैसे ही आप सब्मिट करेंगें । आप के मोबाइल या Email पर OTP आएगा । 

                ⬇️

*OTP* डाले और *सबमिट* करें ।

                ⬇️

नए पेज में Create New (सफेद बटन) और Merge (नीली बटन) दिखाई देंगे । यहां आपको *Merge (नीली बटन)* पर क्लिक करना है । अन्यथा दीक्षा एकाउंट, मानव सम्पदा में मर्ज नहीं हो सकेगा । दीक्षा प्रोफाइल को मानव सम्पदा से मर्ज करने के पश्चात ही ट्रेनिंग पूर्ण करें । अन्यथा ट्रेनिंग काउंट नहीं हो सकेगी । जब मानव सम्पदा में दीक्षा की प्रोफाइल मर्ज हो जाएगी तो प्रोफाइल में आपके नाम के प्रथम लेटर के ऊपर सर्किल में हरे रंग का टिक √ का निशान लग कर आ जाएगा । जो यह संकेत करेगा कि आपका दीक्षा एकाउंट, मानव सम्पदा में मर्ज हो गया है । 
यदि आपने मर्ज की प्रक्रिया पूर्ण की है और दीक्षा प्रोफ़ाइल पर आपके नाम के प्रथम लेटर के ऊपर सर्किल में हरे रंग का टिक √ का निशान नहीं लग कर आ रहा है तो चिंता न करें । टिक का निशान 48 घण्टे में आ जाएगा ।

*धन्यवाद