उत्तर प्रदेश सरकार ने रिवाइज किया जीपीएफ व सीपीएफ की दरें, आदेश देखें GPF CPF New Revise Rate 7.1
लखनऊ। शासन ने अगली तिमाही के लिए राज्यकर्मियों को जनरल प्राविडेंट फंड(GPF) व कंट्रीब्यूट्री प्राविडेंट फंड (सीपीएफ) पर मिलने वाले ब्याज दर की घोषणा कर दी है।
अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल की ओर से जारी आदेश के आदेश के अनुसार जुलाई से सितंबर तक जीपीएफ व पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत होगी।