National Teacher Award 2020 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के छह शिक्षक शार्टलिस्टेड - 6 Primary ka Master Short listed
लखनऊ : शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को दिये जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश के छह शिक्षक शॉर्टलिस्ट किये हैं। 



इन शिक्षकों में बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के चंद्र प्रकाश अग्रवाल, गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा बसेहिया के रवि प्रताप सिंह, कानपुर के चुन्नीगंज इलाके के बीएनएसडी इंटर कॉलेज के दिवाकर मिश्र, मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय के मो.इशरत अली, मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के एसडी इंटर कॉलेज, मीरापुर के विकास कुमार और उन्नाव के नवाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ के स्नेहिल पांडेय शामिल हैं।