Manav Sampada Portal से ऑनलाइन अवकाश के बाद Online Joining Request कैसे भेजें, View full tutorial

*_छुट्टी के उपरांत कैसे भेजे_*
*_""Send Joining Request"":_*
_देखे पूरा प्रॉसेस----_

प्रधाना अध्यापक /इ. प्र.अ./सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्र /अनुदेशक, यदि आप सबके द्वारा ऑनलाइन किसी भी प्रकार का अवकाश चाहे वह आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश आदि हो उसकी अवधि पूर्ण होने के उपरांत आप लोगों द्वारा
*ऑनलाइन जोइनिंग* करना अनिवार्य है।


मानव सम्पदा पोर्टल पर यदि ऑनलाइन जॉइनिंग नहीं की जा रही है तो आपकी आईडी पर विद्यालय में जॉइनिंग पेंडिंग दिखाता है।
अतः आप लोगों द्वारा अद्यतन जो भी अवकाश लिए गए हैं उनकी जॉइनिंग करना सुनिश्चित करें

http://ehrms.upsdc.gov.in
सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर जाकर मानव सम्पदा पोर्टल ऑपेन करें,
फिर
*Leave Module*
पर क्लिक करें,
फिर एक पेज आएगा इसमे नीचे की तरफ
*Send joining Request*
पर क्लिक करें,फिर एक पेज आएगा इस पर दाहिने तरफ,
*Joining Date*
के निचे
👇
*Send Request*
पर क्लिक करें,
फिर एक पेज आएगा।इस पेज पर छुट्टी की डिटेल्स भरे,
*Suffix leave(in days)* --इस कॉलम जितने दिन की छुट्टी आपने ली है आटोमोड में रहता है दर्ज हो जाएगा,
*Joining Time*-- इसमे आपको Forenoon पर टिक करना होगा यानी दोपहर के पहले ज्वाइन करना है,
*Joining Date*--जिस डेट में ज्वाइनिंग कर रहे है उस डेट को दर्ज करें,
*Reason( in case of late joining)*-- अगर अपने बहुत पहले छुट्टी ले ली है तो उस समय ये सब जानकारी नही थी तो इस कॉलम में लिखना होगा " विभाग द्वारा ये जानकारी नही दी गई थी""
और अगर अब CL ले रहे है तो जानकारी अब हो चुकी है, तब लेट ज्वाइन करेगे तो सही जानकारी देनी होगी की आप क्यों लेट ज्वाइन कर रहे है।
*Upload Attachment*-- इसमे choose file कॉलम में अप्लिकेशन सेलेक्ट करना होगा, अप्लिकेशन आप पहले से ही लिखकर pdf बनाकर 100kb या 2Mb से ज्यादा न हो,
*Save*
Aru you sure पर ok करें, Data has Been Successfully saved पर ok करें,
पर क्लिक करें,
आपकी joining Request सेंड हो जाएगी और सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अप्रूव कर दिया जाएगा,
*अप्रूव होने के बाद Date के साथ forenoon/ Approved लिखकर आ जायेगा।*