Unlock 4.0 में स्कूल बन्दी के आदेश का अधिकारी उड़ा रहे मखौल, मिलीभगत से कर रहे शिक्षकों का शोषण - डॉ. मान सिंह यादव latest news
प्रयागराज : स्नातक निर्वाचन के सपा उम्मीदवार डॉ. मान सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव से मुलाकात की। कहा कि अनलॉक चार के नियमों का उल्लंघन करते हुए मिलीभगत से शिक्षकों एवं कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। डॉ. एसपी सिंह पटेल, डॉ. सुरेश यादव, हृदय लाल मौर्य आदि रहे।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव से मुलाकात की। कहा कि अनलॉक चार के नियमों का उल्लंघन करते हुए मिलीभगत से शिक्षकों एवं कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। डॉ. एसपी सिंह पटेल, डॉ. सुरेश यादव, हृदय लाल मौर्य आदि रहे।