9534 पुलिस एसआई और पीएसी प्लाटून कमांडर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सूचना जारी | UPPBPB UP Police SI Recruitment 2021
UPPBPB UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस एसआई और पीएसी प्लाटून कमांडर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रकिया से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
यूपीपीबीपीबी के नोटिस के अनुसार, पुलिस एसआई के पदों पर सीधी भर्ती-2020-2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15-06-2021 तक जिन अभ्यर्थियों ने रिजस्ट्रेशन कराकर रजिस्ट्रेशसन नंबर प्राप्त कर लिया है, लेकिन बैंकिंग सर्वर काम न कर पाने के कारण आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए ऐसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के लिए 25-06-2021 से 01-07-2021 तक पोर्टल http://uppbpb.gov.in/ पर एक्सेस कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने व आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से वंचित रह गए सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए यह सुविधा शुरू होने जा रही है।
ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ लेने के लिए किसी प्रमाण पत्र के निर्गत होने की अंतिम तिथि 15-06-2021 के पूर्व की ही रहेगी। इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। अब किसी नए रजिस्ट्रेशन की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटॅन कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, वेतनमान-पे बैंड- 9300 - 34800 व ग्रेड पे 4200 रुपए। कुल 9534 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 9027 उप-निरीक्षक, 484 प्लाटून कमांडर और 23 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद हैं।
इस भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 25-02-2021 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें टंकण त्रुटि के कारण आयु सीमा में लिख दिया गया था, "अभ्यर्थी 01-07-2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष की आयु पूरी न की हो।" के स्थान पर अभ्यर्थी 01-07-2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक न हो अंकित हो गया था।