शिक्षक नियमावली के विरुद्ध बेसिक शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा के आदेश का विरोध शुरू, गुणवत्ता के नाम पर ऑनलाइन परीक्षा का आदेश जारी | Primary Teachers Online Exam Shasanadesh 2021

प्रदेश के जिलों में जिला अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से बिना पूर्व सूचना के अचानक शिक्षको ,शिक्षा मित्रों, व अनुदेशकों का ऑनलाइन परीक्षा का आदेश जारी कर शिक्षको ,शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है,जब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ऐसा कोई आदेश निर्गत नही है ,और ना ही शिक्षक नियमावली में वर्णित है, की शिक्षको से चयन उपरांत समय समय पर परीक्षा ली जाए।

उ0प्र0जू0हा0स्कूल(पू0मा0)शिक्षक संघ,देवरिया का एक शिष्ट मण्डल जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से मिलकर मॉड्यूल पर आधारित ऑन-लाइन परीक्षा कराने के विरोध में ज्ञापन सौंपा।  

स्थानीय स्तर पर परीक्षा का संचालन कराके विभाग हम शिक्षकों का प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन न करके पीड़ित करने का कार्य कर रहा है, जबकि सरकार के तरफ से परीक्षा कराने की बाध्यता नहीं है। संगठन उक्त परीक्षा का विरोध औऱ बहिष्कार करता है।

जिला प्रशासन द्वारा किसके आदेश पर परीक्षा कराने के आदेश जारी हो रहें है। प्रदेश के शिक्षको का परीक्षा करना न्याय संगत नही है, शिक्षकों का उत्पीड़िन बन्द कराए सरकार । प्रदेश में जिला प्रशासन,द्वारा किये जा रहे परीक्षा कराने के तुगली फ़रमान को तुरंत वापस कराए सरकार, ऐसे आदेश से प्रदेश के शिक्षक समुदाय में आक्रोश व असंतोष व्याप्त हैं।ऐसे आयोजनों को पूरे प्रदेश के शिक्षक, शिक्षा मित्र, व अनुदेशक वहिष्कार करते हैं।- अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ


देवरिया : जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों / अनुदेशकों / शिक्षा मित्रों के शैक्षिक गुणवत्ता प्रोत्साहन योजना (देवरिया मॉडल) के सम्बन्ध में