पौधा रोपण के बाद जिओ टैगिंग करने प्रक्रिया का पूरा ट्यूटोरियल देखें | Complete tutorial on the process of geo-tagging
आप सभी की अवगत कराना है कि जियो टैगिंग हेतु चरण बद्ध तरीके PDF फ़ाइल तैयार की गई है, जिसकी सहायता से समस्त संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पौधारोपण के उपरांत GPF लोकेशन ऑन कर जियो टैगिंग कराने हेतु शिक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।