SCERT एवं राज्य परियोजना द्वारा विकसित हैंडबुक व शिक्षक डायरी प्राप्ति प्रमाण पत्र के सम्बंध में आदेश जारी | Teacher Diary receipt certificate
शैक्षिक सत्र 2020-21 में एस०सी०ई०आर०टी० एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित समृद्ध रीमिडियल टीचिंग प्लान एवं बच्चों के प्रयोगार्थ रीमिडियल अभ्यास पुस्तिकाओं एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित मॉड्यूल्स (आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, सहज पाठ्य पुस्तक (कक्षावार) एवं शिक्षक डायरी) के प्राप्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ।