NISHTHA Module 1, 2 and 3 Training निष्ठा प्रशिक्षण के माड्यूल 1 और 2 के प्रशिक्षण लिंक जारी, 15 से 31 अक्टूबर तक ट्रेनिंग करने के लिए यहां क्लिक करें


diksha 3.0 training FLN


BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें -

जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया जा रहा है ।

इसी क्रम मे Module 01 एवं 02, 15 October 2021 से Live किये जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें।


प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है -



महत्वपूर्ण नोट

 👉 प्रशिक्षण से पहले सभी user अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

 👉 अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । 


उपर्युक्त वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं ।