NISHTHA Module 1, 2 and 3 Training निष्ठा प्रशिक्षण के माड्यूल 1 और 2 के प्रशिक्षण लिंक जारी, 15 से 31 अक्टूबर तक ट्रेनिंग करने के लिए यहां क्लिक करें
diksha 3.0 training FLN |
BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें -
जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया जा रहा है ।
इसी क्रम मे Module 01 एवं 02, 15 October 2021 से Live किये जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है -
Module 1 Link - UP_बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय (निष्ठा FLN)
Module 2 - UP_दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना
महत्वपूर्ण नोट
👉 प्रशिक्षण से पहले सभी user अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
👉 अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें ।
उपर्युक्त वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं ।