Primary Ka Master | BEd 2004-05 मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख,वेतन सही तरीके से भुगतान न करने से कोर्ट नाराज, कोर्ट ने दिया यह आदेश

इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को 2 हफ्ते में कंप्लायंस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, तथा साथ ही याचियों के वकील को भी 2 हफ्ते में अपना कोई रिजोयनडर या आपत्ति हो तो दाखिल करने को कहा।


ASG ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट से प्रार्थना की कि मेन मैटर पर जल्दी सुनवाई हो, इस पर कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा आपको इतनी जल्दी क्यों है इस में मेन मैटर की ,पहले इस अवमानना याचिका का तो पूर्ण रूप से निस्तारण तो हो ,उसके बाद देखते हैं मेन मैटर के बारे में।
अब 4 हफ्ते बाद होगी सुनवाई देखे आदेश

 

Primary Ka Master, Shikshamitra, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, upbasiceduparishad, up ka master