मीडियाकर्मी बन शिक्षक से वसूले रुपये, डीएम के साथ वाली दिखाई फोटो- पढ़े पूरा मामला

(गोडा): बेलसर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय आदमपुर द्वितीय में गुरूवार को मीडियाकर्मी बनकर शिक्षिकाओं से पैसे वसूल किए जाने का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने शिक्षक संगठनों व खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है।



विद्यालय की शिक्षिका जूली गुप्ता ने कहा कि दो व्यक्ति विद्यालय परिसर में आए। अपने को मीडिया कर्मी बताते हुए बच्चों से पूछताछ की। शिक्षकों से उपस्थिति रजिस्टर व एमडीएम के बारे में जानकारी ली। दिया शिक्षकों को डीएम के साथ हुई किसी न के मीटिंग की फोटो भी दिखाई। बाद में बिना 200 रुपये ले लिए। यूटा जिलाध्यक्ष रहा रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि बीएसए कारी को मामले से अवगत कराया गया है। उन खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिला त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों से ऐसे लोगों को विद्यालय के दस्तावेज न दिखाने के निर्देश दिए हैं।