Ghazipur basic shiksha news : बीईओ ने प्रधानाध्यापकों संग मिलकर समीक्षा बैठक इन मुद्दों पर की समीक्षा

गाजीपुर । बीआरसी परिसर जमानियां में शनिवार को बीईओ प्रभाकर यादव ने सभी संकुल शिक्षक सहित प्रधानाध्यापकों संग मिलकर समीक्षा बैठक करते हुए दिशा निर्देश जारी किया। दस से कम नवीन नामांकन कराने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई। वहीं दस से अधिक नामांकन कराने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रेरित भी किया।


बीएसए हेंमत राव के निर्देश पर विद्यालयों में नामांकन सहित पंजीकृत श्रमिकों की सूची तैयार करवाने में खंड शिक्षा अधिकारी जुट गए है। खंड शिक्षा अधिकारी जमानियां ने कहा कि सभी संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापक पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों की सूची ग्राम सभावार व विद्यालयवार अलग-अलग कर संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पोर्टल पर 15 मई तक आवेदन कर जमा करें। स्पो‌र्ट्स अनुदान वर्ष 2021-22 के तहत क्रय की गई खेलकूद सामग्री का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड़ करे। किसी भी विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत वर्तमान समय में कहीं कोई कार्य हो रहा है तो उसकी सूचना जरूर दे। बच्चों का आधार सत्यापन व पुराने बच्चों का आधार ब्लाक संसाधन केंद्र जमानियां पर बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की। वहीं सभी छात्रों के आधार कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देश जारी किया। इस दौरान विनीत सिंह, मनीष सिंह, सुनील कुमार सिंह, अभय कुमार, प्रवीण राय, रेनू सिंह, रीता यादव, अभय कुमार आदि मौजूद रहे।