Weather Alert Updates : बंगाल की खाड़ी में मानसून ने दी दस्तक
नई दिल्ली, भीषण गर्मी से तप रहे देश के लिए राहत भरी खबर है। अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में मानसून समय से छह दिन पहले सक्रिय हो गया है। केरल में यह 27 मई के करीब आएगा।


मौसम विभाग ने सोमवार को कहा, मानसून के अगले दो-तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और समूचे अंडमान सागर पर छाने की स्थितियां बन रही हैं। आमतौर पर इन क्षेत्रों में मानसून 22 मई को सक्रिय होता है। इस प्रकार मानसून छह दिन पहले सक्रिय हो गया है। अगले दो तीन दिनों में यह पूरे अंडमान सागर, अंडमान निकोबार द्वीप समूहों, मध्यपूर्व बंगाल की खाड़ी को कवर कर लेगा और 27 मई को केरल में दस्तक दे देगा।