Up Board Results 2022 | दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम
गोरखपुर,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों के यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। परिक्षा परिणाम की तैयारी को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में भी तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा परिणाम की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी प्रयागराज में डटे हुए हैं। परिणाम को www. upmsp. edu.in पर देखा जा सकेगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में गोरखपुर जिले में हाईस्कूल के 67,038 तो इंटर में 60,548 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा के लिए जिले के अंदर 199 केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चली। दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन हुआ। मई में जिले के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हुआ है । तभी से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित हो सकता है।