UPMSP Board News | चयन बोर्ड में सदस्य के आठ पदों के लिए 850 से अधिक आवेदन, स्क्रीनिंग शुरू

प्रयागराज । प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भर्ती करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इस सदस्य विहीन है। एक साथ पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने से चयन बोर्ड में एक भी सदस्य नहीं हैं। चयन बोर्ड में कुल सदस्यों की नियुक्ति होनी है। इसमें आठ सदस्यों के लिए 850 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से दो पद शिक्षा विभाग में अपर शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारी के हैं, इसके लिए आवेदन में शिक्षा विभाग के अफसरों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। चर्चा है कि आधा दर्जन से भी कम अफसरों ने इसके लिए आवेदन किया है।



चयन बोर्ड में शेष आठ पदों के लिए सर्वाधिक मारामारी है। सूत्रों के अनुसार इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने के कारण चयन प्रक्रिया पूरी करने में समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त में ही चयन बोर्ड को सभी दस सदस्य मिल पाएंगे। गौरतलब है कि शासन ने 15 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर चयन बोर्ड में सदस्य के कुल दस पदों के लिए आवेदन मांगा था। आवेदन की अंतिम 15 मई थी। अंतिम तिथि के बाद सदस्य के आठ पद के लिए 850 से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें से दो पद शिक्षा विभाग में अपर शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारी के हैं, जिनके बहुत कम अफसरों ने आवेदन किया है। ऐसे में आठ पदों के लिए आए आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की। जा रही है। स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सदस्यों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।