Youtube Session 2022 : महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में यूट्यूब के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2022 को इस मुद्दे पर किया जायेगा उन्मुखीकरण , आर्डर व बैठक का लिंक देखें
Youtube Session 2022 : महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में यूट्यूब के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2022 को इस मुद्दे पर किया जायेगा उन्मुखीकरण , आर्डर व बैठक का लिंक देखें
शैक्षिक सत्र 2022-23 में शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट आफॅ स्कूल बच्चों के सर्वे यथा चिन्हांकन, नामांकन एवं विशेष प्रशिक्षण हेतु जनपद के समस्त शिक्षा अधिकारीयों, सहायक श्रम आयुक्त, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल विकास अधिकारीयों एवं हितधारकों (Special Educator, SRG, ARP, समस्त अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, BTC/ D.El.Ed. प्रशिक्षु, एवं जनपद में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं) को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में यूट्यूब के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2022 को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक उन्मुखीकरण किया जाना है। अतः आप से आपेक्षा है कि समस्त प्रतिभागियों को समय से लिंक साझा करते हुए youtube सेशन में प्रतिभाग कराना सुनिश्चत करें।