यूपी के प्राथमिक स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई के टिप्स देगी अमेरिका की खान एकेडमी American Khan Academy Digital Study Tips

अब अमेरिका की खान एकेडमी उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित की डिजिटल पढ़ाई के टिप्स देगी

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी को निर्देशित किया है कि आईआईटी गांधीनगर, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएमएमयूटी) गोरखपुर और खान अकादमी से संपर्क कर शैक्षणिक डिजिटल कंटेंट विकसित करने की योजना तैयार करें।


संस्थान की टीम आईआईटी गांधीनगर और एमएमएमयूटी गोरखपुर का दौरा कर परिषदीय स्कूलों के उपयोग के लिए विज्ञान किट और लैब विकसित करने के संबंध में एक महीने में सुविचारित कार्ययोजना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजें। राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी की निदेशक ऋचा जोशी को निर्देशित किया है कि केंद्रीय हिन्दी संस्थान का भ्रमण करते हुए संस्थान के अकादमिक सुधार के लिए कार्याजना उपलब्ध कराएं। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डॉ. आशुतोष दुबे को निर्देश दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत भारत की उत्कृष्ट संस्थाओं जैसे ऋषि वैली आदि का भ्रमण कर एक महीने में रिपोर्ट दें.
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master