भीषण बारिश के कारण जालौन में 11 अक्टूबर का पूर्ण अवकाश तो वहीं औरैया में बच्चों का अवकाश घोषित | Auraiya Jalaun Rainy Day Holiday

जालौन : आवश्यक सूचना
    जिलाधिकारी जालौन के निर्देश के क्रम में अतिवृष्टि के कारण जनपद जालौन में संचालित नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालय  आज दिनांक 11/10/ 2022 को बंद रहेंगे । ब्लॉक संसाधन केंद्र खुले रहेंगे।

   आज्ञा से
 सचिन कुमार
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 जनपद जालौन

औरैया : आवश्यक सूचना 
 जनपद में अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव व अतिवृष्टि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय की वार्ता के क्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्डों के राजकीय परिषदीय माध्यमिक मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को विद्यालय में समस्त बच्चों को अवकाश प्रदान किया जाता है और अध्यापक विद्यालय पहुंचकर सरकार की योजनाओं से संबंधित डीवीटी शारदा पोर्टल से संबंधित कार्यों को को निष्ठा पूर्वक करेंगे

नोट : उक्त जानकारी सूचना सोशल मीडिया के हवाले से है सत्यता की पुष्टि अपने स्तर से स्वयं कर लें