*अति आवश्यक सूचना*

भीषण वर्षा एवं खराब मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदयय से प्राप्त मौखिक आदेश के क्रम में दिनांक 06.10.2022 को बच्चों का *रेनी डे अवकाश* घोषित किया जाता है। 

उक्त तिथि में बच्चे किसी भी दशा में विद्यालय नहीं आएंगे किन्तु अध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य शिक्षणेत्तर कार्य संपादित करेंगे।

 यह आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ ही साथ अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी पूर्ण रूप से लागू होगा।

*सभी खंड शिक्षा अधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करायें तथा वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें।खंड शिक्षा अधिकारी नगर तत्काल नगर क्षेत्र में सूचना प्रेषित करें।* 

आज्ञा से,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद बहराइच।

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा अभी- दूरभाष पर मुझे अवगत कराया गया है कि, आज दिनाँक-06 अक्टूबर 2022 को बारिश व खराब मौसम के दृष्टिगत विद्यालय में बच्चों के लिए अवकाश रहेगा शिक्षक उपस्थित रहकर शिक्षणेत्तर कार्यों को संपादित करेंगे।
*सगीर अंसारी-जिलाकोषाध्यक्ष*
     राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
         जनपद-बहराइच
नोट - यह सूचना/खबर सोशल मीडिया के हवाले से है। अपने निजी स्रोतों से पुष्टि अवश्य कर लें