TGT PGT VACANCY | टीजीटी-पीजीटी भर्ती में पद बढ़ाने की मांग पर प्रदर्शन
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की 100 दिनी कार्ययोजना के तहत युवाओं को रोजगार देने के मकसद से टीजीटी-पीजीटी-2022 का विज्ञापन जारी हुआ था। लेकिन स्कूलों में हजारों पद खाली होने के बावजूद सिर्फ 4163 के सापेक्ष आवेदन लिए गए जबकि 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिहाजा पोर्टल एक बार फिर से खोलकर जिलों से और रिक्त मंगाए जाएं और परीक्षा तिथि भी घोषित की जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रतियोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्की खान, प्रदेश संयोजक अनिल उपाध्याय, वरुण शर्मा, कृपाशंकर निरंकारी, अरविंद कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।