प्रदेश के इन जनपदों में जारी हुआ शीतकालीन अवकाश/विद्यालय समय परिवर्तन का आदेश
Lucknow - जनपद में सचांलित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त, समस्त बोर्ड के विद्यालय का समय दिनांक- 16.01.2023 से दिनांक 21.01.2023 तक प्रातः 10.00 से अपरान्ह 03.00 बजे तक छात्र हित में परिवर्तित किया जाता है।
Aligarh - इस जनपद में कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित
Mirzapur : शीतलहर के चलते इस जनपद में 16 जनवरी तक का अवकाश हुआ घोषित
नोट : यह पत्र सोशल मीडिया से पात्र हुआ है कृपया सत्यता की जाँच अपने स्तर से अवश्य ही कर लें.