आयकर AIS में ये 53 तरह के ट्रांजेक्शन भी होंगे शामिल । आयकर दाता को इन पर भी देना होगा टैक्स | ऑफिसियल कॉपी देखें
ये 53 प्रकार के ट्रांजक्शन अब आपके Annual information statement (AIS) फॉर्म में रिपोर्ट होंगी जिन पर इनकम टैक्स विभाग की नजर रहेगी इन ट्रांजक्शन से हुए प्रॉफिट को अपने ITR में दिखाना अब अनिवार्य है जिन पर नियमानुसार टैक्स भी देय है।