UDISE+ 2022-23 Student Modules Problem Solutions स्टूडेंट मोडूयल डाटा भरने हेतु आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदु
2:- कक्षा 1 मे पूर्व की कक्षा आंगनवाड़ी।
3:-छात्रों की उपस्थित दिनों की संख्या (INSTRUCTION DAY)अधिकतम प्राथमिक 120 दिन, उच्च प्राथमिक 125 दिन।
4:- 1 सितम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक संबंधित बच्चे की उपस्थिति।
5:- सत्र -2021-22 की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट का प्रतिशत भरना है।
6:- यदि बच्चा अल्पसंख्यक नहीं है तो 7 वें नम्बर मे N/A सेलेक्ट करेंगे।
7:- EWS केटेगरी मे केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के माता पिता।
8:- सत्र 2021-22 मे यदि बच्चा आपके विद्यालय मे ही पढ़ा है तो छात्र Studied at current /same
school सेलेक्ट करेंगे। यदि बच्चा किसी अन्य विद्यालय मे पढ़ता था तो 2 न0 सेलेक्ट कर लेंगे।
9:- बच्चे की यूनिक id प्रेरणा पोर्टल पर मिल जाएगी।
10:- प्राप्त यूनिफार्म & टेक्स्ट बुक मे yes भरना है।
11:- छात्र का आधार यदि नहीं है तो 12 बार 9 अंक भरकर सबमिट कर लीजियेगा बाद मे आधार बन जाने पर सही अंक भर कर पुनः अपडेट कर सकते हैँ।
12:- विकलांग बच्चों का डाटा समर्थ एप पर जो दर्ज विकलांगता है उसे देखकर भर दीजियेगा।