Heat Wave Precautions 2024 | लू-प्रकोप हीट वेव से बचाव के सम्बन्ध में बीईओ समयावधि में परिवर्तन कैसे करेंगे
विषयः-लू-प्रकोप हीट वेव से बचाव के सम्बन्ध में। उपरोक्त विषय में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महोदय आगरा के पत्र संख्या/02/विविध लिपिक / जि०आ०प्र० प्रा० (2023-24) दिनांक 01 अप्रैल 2024 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आप सभी को निर्देशित किया जाता हैं कि आप अपने-अपने विकास खण्ड के परिषदीय / मान्यता/सहायता प्राप्त/अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लू-प्रकोप, हीट वेव के बचाव हेतु निम्नवत् व्यवस्था किए जाना सुनिश्चित करें।