अब हर डायट को मिलेंगे पहले चरण में पांच पांच टैबलेट, ऑनलाइन शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, एससीईआरटी ने तेज की तैयारी


लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के बाद अब हर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भी टैबलेट दिए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे भावी शिक्षकों को भी ऑनलाइन पठन-पाठन की सुविधा दी जाएगी। पहले चरण में हर डायट को पांच पांच टैबलेट देने की योजना है।




प्रदेश में हर विभाग में डिजिटल कामकाज पर फोकस किया जा रहा है। पिछले दिनों सवा लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों को दो- दो टैबलेट दिए गए। अब इसे आगे बढ़ाते हुए सभी डायट को भी टैबलेट देने का काम तेज हो गया है। इससे हाल ही में डायट में तैयार आईसीटी लैब का काम भी आसान हो जाएगा।


राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ. पवन कुमार सचान ने कहा कि इससे डायट का कामकाज भी ऑनलाइन होगा। पिछले साल कई ऑनलाइन माड्यूल डायट प्रवक्ताओं के लिए तैयार किए गए हैं।